बिलियर्ड्स व स्नूकर
पंकज आडवाणी
वर्ल्ड बिलियर्ड्स खिताब 2024: पंकज आडवाणी ने 28वाँ वर्ल्ड बिलियर्ड्स खिताब दोहा, नवम्बर 2024 में जीता।
महत्वपूर्ण तथ्य: यह उनका 7वाँ लगातार खिताब और बिलियर्ड्स में 20वाँ वर्ल्ड खिताब है।
प्रथम खिताब: पंकज ने अपना पहला विश्व खिताब 2016 में जीता था।
फाइनल: 9 नवम्बर 2024 को खेले गए फाइनल में उन्होंने इंग्लैंड के रोबर्ट हॉल को 4-2 से हराया।
चर्चित खिलाड़ी
पी श्यामनिखिल
पी श्यामनिखिल ने दुबई पुलिस मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में अपना तीसरा और अंतिम नॉर्म हासिल करके भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर (जीएम) बनने का खिताब हासिल किया।
13 साल की उम्र में यह खिताब हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए हैं।
दीपा करमाकर
दीपा करमाकर ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में एशियाई महिला आर्टिस्टिक जिमनास्टिक चैंपियनशिप में महिलाओं के वॉल्ट में स्वर्ण पदक जीता।
यह किसी भी एशियाई जिमनास्टिक प्रतियोगिता में पहला भारतीय स्वर्ण पदक है।