राजनीति 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति सरकार ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति की अध्यक्ष: अरविंद पनगढ़िया (नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष) पूर्व वित्त आयोग: 15वां वित्त आयोग - एनके सिंह की अध्यक्षता में - 2017 सिफ़ारिशें: केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी: 41 प्रतिशत होनी है। राजकोषीय घाटा: 2025-26 तक सकल घरेलू उत्पाद का 4% तक घटाने का सुझाव। वित्त आयोग: अनुच्छेद: 280 संवैधानिक निकाय: राष्ट्रपति द्वारा गठित।